जनजाति विकास मंच की जिला बैठक संपन्न

धरती माँ की रक्षा मे जीवन समर्पण करने से बिरसा बने भगवान – कृष्णकांत पांडे

सैलाना। शिवगढ़ में जिला जनजाति विकास मंच की बैठक सम्पन्न हुई। विभाग प्रचारक कृष्णकांत पांडे व जिला सहकार्यवाह मोहनलाल राणा की मंचासीन उपस्थिति में आयोजित बैठक में भगवान बिरसा मुंडा जन्मजयंती (गौरव दिवस)को मनाये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गईं

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री पांडे ने कंहा कि जनजाति गौरव दिवस को लेकर जनजाति समाज के प्रत्येक भैया, बहनों व समाजजन को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन परिचय व समर्पण की जानकारी होना चाहिए। इसको लेकर हमें समाज के बीच खाटला बैठक, चौपाल बैठक कर जनजागृति का सतत प्रयास करना चाहिए।

बैठक के दौरान जनजाति विकास मंच जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी द्वारा जिला समिति के उपस्थित सदस्यों से चर्चा कर जनजाति गौरव दिवस  धूमधाम से मनाने की योजना को लेकर रुपरेखा बनाई गई।जिले में जनजाति गौरव दिवस मुख्य रूप से रतलाम, बाजना, रावटी, शिवगढ़ व सरवन मे मनाया जाएंगा। जिसके लिए 27  से 31 अक्टूबर तक गांव व मंडल केंद्रों की बैठके संपन्न होगी, जिसमें युवा सम्मेलन, मातृत्व सम्मेलन, पटेल, तड़वी, पुजारा के साथ कर्मचारी सम्मेलन करने की दिनांक तय की गई।

बैठक में संतोष कापड़िया जिला कार्यवाह, मथुरालाल डामोर विधायक रतलाम ग्रामीण, श्रीमती संगीता चारेल पूर्व विधायक, मनीष डोडियार, मोतीलाल  निनामा, नारायणसिंह मईड़ा, कैलाश झोड़िया, शंभूसिंह गणावा, विजय चारेल, समरथ भाभर, रायसिंह निनामा, रूपचंद मईड़ा, कालूसिंह मईड़ा, दिनेश  वसुनिया, देशवीर वसुनिया, विजेंद्रसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में जनजाति विकासमंच के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp