मोक्ष पाटीदार ने लहराया अपना परचम कुश्ती के फाइनल में जीता गोल्ड मेडल

सैलाना। मोक्ष पाटीदार ने सैलाना नगर को किया गोरवान्वित  रतलाम जिले के सैलाना नगर  के प्रतिभावान विद्यार्थी मोक्ष द दशरथ पाटीदार जो कि वर्तमान में शारदा विहार भोपाल में अध्ययनरत है ने विद्या भारती द्वारा भोपाल में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कि गई थी इस कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में मोक्ष पिता दशरथ पाटीदार ने (अण्डर 17 )में आल इण्डिया नेशनल कुश्ति में चेपियन (अखिल भारतीय कुश्ती में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) वजन  60 kg. शारदा विहार विद्या मंदिर भोपाल ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

मोक्ष पाटीदार का पूरा परिवार मुलतः किसान परिवार से है, शिक्षित परिवार होने के साथ ही धार्मिक सांस्कृतिक  विचारों से ओतप्रोत होने के कारण पूरे क्षेत्र में सम्मानित है और पूरा परिवार सभ्य व्यवहार के लिए जाना जाता है।

मोक्ष पाटीदार ने ख़ुशी ज़ाहिर कर बताया कि इस गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने दादा दादी व माता पिता से प्रेरणा लेकर ही इस सफलता तक पहुँचा है। मोक्ष की इस सफलता में कोच राजेश पाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस उप्लब्धि पर माता पिता, परिवार, इष्टमित्रों, विद्यालय परिवार सहित सभी पाटीदार समाज  नगर वासियों ने मोक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp