श्री सत्यनारायण मंदिर पर अन्नकुट महोत्सव संपन्न, हुआ विशाल भंडारा

बेमौसम बारिश एवं शीत लहर के बीच श्रद्धालुओं की उंमडी भीड़

सैलाना। सैलाना नगर के श्री सत्यनाराण मंदिर मित्र मंडल द्वारा प्रति वर्षअनुसार इस 13 वे वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बे मौसम बारिश एवं शीत लहर के बीच श्रद्धालुओ की अन्नकूट महोत्सव में भीड़ उमड़ी। भगवान श्री सत्यनारायण जी को छप्पनभोग लगाकर महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

सैलाना में मंगलवार को नगर के मध्य पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित प्राचीन श्री सत्यनारायण मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव भंडारे का विशाल आयोजन अपने 13वें वर्ष में प्रवेश लेते हुए शानदार सुमधुर धुन के साथ संपन्न हुआ। श्रीसत्यनारायण मंदिर पर सुसज्जित लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रहा।

अन्नकूट  महाप्रसादी के पहले शाम 4 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर पर हवन यज्ञ एवं महाआरती की गई तत्पश्चात अन्नकूट भोजन प्रसादी भंडारे का दौर आरंभ हुआ जो रात्रि तक चलता रहा। इस आयोजन में महिला वॉलिंटियरों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।

नगर की धर्म प्रेमी महानुभाव ने इस विशाल आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ के साथ भगवान श्री सत्यनारायण के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया, वर्तमान में हो रही बे मौसम बारिश के चलते अन्नकूट महोत्सव समिति को बारिश की असमंजस्यता के बीच बड़े उत्साह के साथ श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण आमंत्रण पत्र वितरण किया गया था। इस सफल आयोजन के लिए समिति ने नगर के धर्म प्रेमी सज्जनों से आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp