सैलाना। कृषि उपज मंडी समिति सैलाना में भारसाधक/ अनुविभागीय अधिकारी तरूण जैन ने भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत किए जा रहे विपणन कार्य का ई मंडी, ई अनुज्ञा पोर्टल का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत विक्रय करने वाले कृषकों की प्रविष्टि प्रवेश, तोल, अनुबंध, और भुगतान पत्रक का अवलोकन किया गया। कृषि उपज मंडी समिति द्वारा संपादित किए जा रहे कार्य से संतुष्टि जाहिर की गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि योजना का लाभ समस्त लाभार्थी कृषक को मिले, कोई भी सही लाभार्थी कृषक योजना से वंचित नहीं रहे। नीलामी में उचित भाव प्राप्त हो और त्वरित भुगतान कराने के निर्देश मंडी सचिव रूमान सिंह भयडीया को दिए गए।
Author: MP Headlines


















