दर्दनाक सड़क दुर्घटना: पैदल जा रहे राहगीर को बाइक चालक ने मारी टक्कर  मौत

सैलाना। रतलाम (सरवन) अमरपुरा रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर ग्राम अमरपुरा स्थित शनि मंदिर के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ऊंकार (45) पिता लालू चरपोटा के रूप में हुई है, जो ग्राम बड़ी खुर्द निवासी थे। दुर्घटना की जानकारीपुलिस के अनुसार, ऊंकार सरवन से पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी सैलाना की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऊंकार की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक को डायल 112 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ. रविन्द्र डामोर ने परीक्षण के बाद ऊंकार को मृत घोषित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम भेजा गया।

मोटरसाइकिल चालक फरार
इसी दोरान तेज रफ्तार बाइक (क्रमांक एमपी 43 ईएफ 2259) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp