सैलाना। सैलाना मंडी प्रसाशन द्वारा समस्त कृषक बधुओं से अपील की है कि वर्तमान में बारिश का दौर होने व आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना को देखते हुवे अपनी उपज सोयाबीन को छोड़कर अन्य जींस (फसल) अति आवश्यकता होने पर ही मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु कृषि उपज मंडी में लेकर आए। चुकी मंडी प्रांगण में निर्मित शेडो में खाली जगह की कमी होने से उपज खराब होने की संभावना हो सकती है। इसलिए किसान सुविधा अनुसार ही उपज लेकर मंडी प्रांगण में आए। उक्त जानकारी मंडी सचिव रूमान सिंह भयडिया ने दी है।
Author: MP Headlines


















