सैलाना। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ बंधपत्र चिकित्सकों द्वारा सार्थक एप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का मामला गंभीर रूप से उभरकर सामने आया है। इस मामले में विधायक श्री कमलेश्वर डोडीयार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आवेदन क्रमांक 428/VIP/2025 के माध्यम से पत्र लिखकर विस्तृत विभागीय जांच की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम द्वारा इस प्रकरण में कुल 13 बंधपत्र चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह चिकित्सक जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों —शिवगढ़, धामनोद, पिपलोदा, बाजना एवं नामली में पदस्थ हैं।
समाचार पत्रों में 31 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित समाचार के अनुसार, इन चिकित्सकों द्वारा सार्थक एप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज कर शासन को गुमराह करने जैसी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। कुछ चिकित्सकों ने कथित तौर पर घर बैठे सेल्फी या पुराने फोटो के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज की।
विधायक डोडीयार ने इसे न केवल शासकीय सेवा अनुशासन का उल्लंघन बताया है, बल्कि ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया भी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों द्वारा अपने कर्तव्य की अवहेलना की गई है, उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।
विधायक ने यह भी मांग की है कि ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित साईट इंस्पेक्शन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सार्थक एप की तकनीकी समीक्षा कर यह पक्का किया जाए कि लोकेशन ट्रैकिंग एवं फेस रिकग्निशन फीचर्स का किसी प्रकार से दुरुपयोग न हो सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए की गई जांच और कार्रवाई की जानकारी उन्हें अवगत कराई जाए।
Author: MP Headlines


















