रतलाम 01 नवम्बर / बरबड़ रोड़ स्थित विधायक सभागृह में आज 01 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर श्री प्रहलाद पटेल जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई चंद्रवंशी, जावरा विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डेय, ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जावरा विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में विकास की उपलब्धियां देखने को मिल रही हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।

कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर मिशा बंदियों को शाल श्रीफल एवं पुष्पहार भेट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की गई।अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम में डीआईजी निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम शहर आर्ची हरित,एस डी एम रतलाम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, क्षेत्रिएं पार्षद निशा सोमानी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, सपना त्रिपाठी, मयूर पुरोहित, प्रवीण सोनी, जयंत कोठारी, प्रहलाद राठौर, पवन सोमानी सहित अधिकारी/कर्मचारी, नागरिकगण एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

Author: MP Headlines


















