- प्रदेश को भावी पीढ़ी से उम्मीदें – एसडीम श्री जैन
- हमारा प्रदेश देवस्थान की तरह – तहसीलदार श्री शर्मा
सैलाना। प्रदेश को भावी पीढ़ी से बहुत उम्मीदें हैं और यह इस पीढ़ी का दायित्व बनता है कि वह प्रदेश की उन्नति में अपना तन मन धन अर्पित कर दे। उक्त उद्बोधन मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तरुण जैन ने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दिया।
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश कुमावत “आसरा” ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए प्रदेश के विकास की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कहा कि सही दिशा में चलने से मंजिल मिलती है, मध्यप्रदेश एक देवस्थान की तरह है और इस प्रदेश में सभी को अपनाने की अभूतपूर्व क्षमता है। हमें अपने प्रदेश को इतना आगे बढ़ा देना चाहिए की हम गर्व से कह सके कि यह मेरा मध्य प्रदेश है।

अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने मध्य प्रदेश की समृद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत का वर्णन किया जो विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन में बहुपयोगी सिद्ध होगी। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार संतोष धभाई ने मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रदेश और सैलाना का नाम अपने कार्यों से रोशन करें।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि विक्रम चारेल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। जन भागीदारी समिति सदस्य संजय जैन ने भी जन सेवा के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाने की विद्यार्थियों से अपेक्षा रखी।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश की समृद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें आर्यन पुरोहित प्रथम ,पायल प्रजापत द्वितीय एवं लक्ष्मी बसोड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पखवाड़े के अवसर पर लक्ष्मण भंवर ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिथियों ने जनजाति गौरव एवं मध्यप्रदेश की संस्कृति, इतिहास एवं विकास पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ ई लाल एवं आभार प्रो अनुभा कानड़े ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Author: MP Headlines


















