निरंतर 15 वर्षों तक ग्राम पंचायत बड़ी खुर्द के सरपंच रहे आदिवासी नेता धीरजी निनामा का सर्पदंश से हुआ आकस्मिक निधन

सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ी खुर्द (सरवन)निवासी कांग्रेस के पूर्व सरपंच धीरजी पिता खातू निनामा देर रात अपनी ही दुकान बंद कर रहे थे, तभी अचानक किसी जहरीले जानवर के काटने पर निनामा अचेत हो गए ग्रामीणों के अनुसार निनामा सर्पदंश का शिकार हो गए।घटना के बाद परिजन और ग्रामीण  तत्काल उन्हें सरवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉ. रविंद्र डामोर ने परीक्षण के बाद निनामा को मृत घोषित कर दिया।

निनामा पूर्व विधायक प्रभुदयाल गेहलोत एवं गेहलोत परिवार के बेहद करीबी रहे तथा क्षेत्र में असरदार कांग्रेस नेता के रूप में जाने जाते थे। धीरजी निनामा लगातार 15 वर्षों तक ग्राम पंचायत बड़ी खुर्द के सरपंच रहे और वे क्षेत्र में अपनी जनसेवा, सादगी और सक्रिय नेतृत्व के लिए जाने जाते थे।

इधर निनामा की आकस्मिक मौत की खबर मिलते ही गृह ग्राम और आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गई। धिरजी की अंतिम संस्कार यात्रा में  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छगन भगोरा, युवा कांग्रेस नेता हनि गेहलोत, सहित बड़ी संख्या मेंकांग्रेस जन, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp