सैलाना। सैलाना नगर में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग तथा मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर मिशा सिंह के मार्गदर्शन में सैलाना में सभी बीएलओ को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर ट्रेनिंग दी गई ।
विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना के बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण हुआ प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तरूण जैन द्वारा सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को एसआईआर के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में एवं निर्वाचन की महत्वपूर्ण कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई ।

प्रशिक्षण में प्रभारी, प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सैलाना महाविद्यालय के प्रोफेसर सौरभ ई लाल द्वारा बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्ययोजना एवं उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे सैलाना तहसीलदार कुलभुषण शर्मा ने भी इस गहन प्रशिक्षण में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सैलाना क्षेत्र के सभी बी एल ओ ने भाग लिया।
Author: MP Headlines


















