जिले में प्राप्त रैकों से प्राप्त यूरिया

रतलाम 18 नवंबर/ जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिला रतलाम में यूरिया की रैक लगातार लग रहीं हैं। जिले में 16 नवंबर को चम्बल कम्पनी की रैक से कुल 1343 मे.टन यूरिया खाद प्राप्त हुआ है। आज लगी कृभको की रैक से लगभग 1700 मे.टन प्राप्त हो रहा है। इसके तुरंत बाद आईपीएल कम्पनी की रैक से लगभग 1400 मे.टन यूरिया खाद प्राप्त होगा। इसके पश्चात एचयूआरएल कंपनी की रैक से यूरिया प्राप्त होगा। इस तरह लगातार यूरिया की रैक प्राप्त हो रही हैं। जिनसे यूरिया खाद प्राप्त हो रहा है एवं होगा।

जिले में एक और नगद खाद वितरण केन्द्र ताल में बस स्टैण्ड के पास प्रारंभ किया गया है। एमपीएग्रो का अस्थाई यूरिया वितरण केन्द्र दिलीपनगर में भी प्रारंभ किया गया है। उक्त दोनो स्थानों से किसान यूरिया खाद प्राप्त कर सकते हैं।

यूरिया खाद की कहीं कोई कमी नहीं है। लगातार रैंक प्राप्त हो रही हैं। यदि किसी केन्द्र/समिति पर यूरिया समाप्त हो गया है तो अगली रैक से उस स्थान पर यूरिया प्रदाय किया जा रहा है। जिससे यूरिया खाद प्राप्त होकर वितरण कराया जा रहा है। डीएपी/एनपीके 12:32:16 के साथ उपलब्धतानुसार फॉस्फेटिक खाद के अन्य वैकल्पिक खाद टीएसपी 0:46, एनपीके 12:32:16, एनपीके 16:16:16, एनपीके 10:26:26, यूरिया अमोनियम फॉस्फेट 20:20:0 खादों का उपयोग भी अपनी फसलों में करें।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp