राहत राशि प्राप्त न करने वाले शेष किसानों की सूची कारण सहित ग्राम पंचायत की सूचना पटल पर चस्पा

रतलाम/ प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सोयाबीन की फसल के लिए जिला रतलाम के 1,95,652 किसानों को राशि 175,97,63,812 रुपए का वितरण प्रभावित किसानों के बैंक खातों में किया जा चुका है। 

उक्त कार्य को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाए रखने हेतु प्रारंभ में चिन्हित किसानों की सूची बनाई गई थी जिसे ग्राम पंचायतों पर चस्पा कर दिया गया था। इसी क्रम में राहत वितरण प्राप्त किसानों की जानकारी के साथ साथ ऐसे कृषक जिनका भुगतान उनके उपलब्ध नहीं होने, या उनके द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाने से शेष है वह भी नवीन सूची से पंचायतों में चस्पा करवा दिए गए हैं। इसके पश्चात शेष ऐसे किसानों की सूची समस्त ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर कारण सहित चस्पा की जाकर मुनादी के माध्यम से सूचित किया गया है, ऐसे किसान अपना बैंक खाता संबंधित पटवारी या तहसील कार्यालय में देकर अपनी राहत राशि प्राप्त कर सकते है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp