रतलाम 18 नवंबर/ पी ओ डूडा श्री अरुण पाठक ने बताया कि म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल तथा राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के बीएलसी घटक के क्रियान्वयन हेतु जिन आवेदको के पास भूमि संबधी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री, पटटा, भू अधिकार पत्र अथवा भूमि स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज जो राजस्व विभाग द्वारा मान्य है, के आधार पर लाभ प्रदान किये जाने एवं भूमि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश है ।
कलेक्टर मिशा सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिले के शहरी क्षेत्रों में शासकीय /स्थानीय निकाय/विकास प्राधिकरण की भूमि पर ऐसे भूमिहीन (आवासहीन) नगरीय गरीब व्यक्तियों को जो 31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में ऐसी भूमि पर कब्जा रखते हों, पटटाधृति अधिकार प्राप्त करने की पात्रता होगी। वास्तविक रूप से निवास करने वाले ऐसे आवासहीन व्यक्तियों जिनके पास कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुम्ब के किसी सदस्य के नाम से स्वामित्व में नही रखता हो, ऐसे आवासहीन गरीबों को आवासीय भूमि के स्थाई/अस्थाई पट्टे दिये जाने के संबंध में नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण कार्य 20 नवम्बर से 13 दिसंबर के मध्य किया जाएगा तथा पटटा वितरण की कार्यवाही 04 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक पूर्ण की जाएगी।
सर्वेक्षण दलो का गठन तथा सर्वेक्षण कार्य 20 नवंबर से प्रारम्भ होकर 13 दिसंबर तक होगा। प्रारम्भिक सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 14 दिसंबर को, अंतिम सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 29 दिसंबर को, सर्वेक्षण सूची प्राधिकृत अधिकारी तथा कलेक्टर के हस्ताक्षर से आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को 2 जनवरी 2026 को भेजी जाएगी
शासन के सन्दर्भित पत्र में निहीत निर्देशानुसार सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कराने के लिए नगरपालिक निगम रतलाम हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-रतलाम शहर को , नगर पालिका परिषद जावरा,नगर परिषद बडावदा, नगर परिषद पिपलौदा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-जावरा को, नगर परिषद नामली, नगर परिषद धामनोद हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-रतलाम ग्रामीण को, नगर परिषद आलोट,नगर परिषद ताल हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-आलोट नगर परिषद सैलाना हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-सैलाना को पदाभिहित किया गया है।
Author: MP Headlines


















