आशा कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन राशि के शीघ्र भुगतान की मांग, विधायक डोडियार ने सीएम को भेजा पत्र

सैलाना/भोपाल। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पत्र क्रमांक 482/VIP/2025 के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रदेशभर की आशा कार्यकर्ता व आशा पर्यवेक्षकों की लंबित प्रोत्साहन राशि और बकाया भुगतान तत्काल जारी करने की मांग की है।

विधायक ने बताया कि कई जिलों में पिछले दो से तीन महीनों से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे कार्यकर्ताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली त्यौहार के दौरान भी भुगतान न होने से उनमें निराशा व्याप्त है।

पत्र में उल्लेख किया गया कि आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं की देखरेख, टीकाकरण, पोषण अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता व घर-घर सर्वे जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें समय पर पारिश्रमिक व प्रोत्साहन राशि उपलब्ध नहीं हो रही, जो अत्यंत दुखद एवं अन्यायपूर्ण है।

डोडियार ने मुख्यमंत्री से केंद्रीय व राज्य स्तर पर स्वीकृत बढ़ी हुई राशि सहित सभी बकाया भुगतान तुरंत जारी करने, तथा भविष्य में प्रत्येक माह नियमित भुगतान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, इसलिए उनका आर्थिक सम्मान व मानसिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने अंत में यह भी अनुरोध किया है कि उक्त संबंध तत्काल कार्रवाई की जाए की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए।लाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पत्र क्रमांक 482/VIP/2025 के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रदेशभर की आशा कार्यकर्ता व आशा पर्यवेक्षकों की लंबित प्रोत्साहन राशि और बकाया भुगतान तत्काल जारी करने की मांग की है।

विधायक ने बताया कि कई जिलों में पिछले दो से तीन महीनों से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे कार्यकर्ताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली त्यौहार के दौरान भी भुगतान न होने से उनमें निराशा व्याप्त है।

पत्र में उल्लेख किया गया कि आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं की देखरेख, टीकाकरण, पोषण अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता व घर-घर सर्वे जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें समय पर पारिश्रमिक व प्रोत्साहन राशि उपलब्ध नहीं हो रही, जो अत्यंत दुखद एवं अन्यायपूर्ण है।

डोडियार ने मुख्यमंत्री से केंद्रीय व राज्य स्तर पर स्वीकृत बढ़ी हुई राशि सहित सभी बकाया भुगतान तुरंत जारी करने, तथा भविष्य में प्रत्येक माह नियमित भुगतान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, इसलिए उनका आर्थिक सम्मान व मानसिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने अंत में यह भी अनुरोध किया है कि उक्त संबंध तत्काल कार्रवाई की जाए की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp