सैलाना। गत दिवस यूथ हॉस्टल रतलाम यूनिट ने संदीपनी मॉडल विद्यालय सैलाना की स्काउट इकाई के साथ मिलकर विद्यालय के स्काउट कैडेट के लिए ट्रेकिंग का परिचय कार्यक्रम रखा जिसके तहत इकाई के सचिव नारायण उपपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य अमर वर्धानी, शैलेन्द्र शितूत, इकाई सदस्य एव स्काउट प्रभारी कैलाश मकवाना एव नविष्ता अली के नेतृत्व में 50 सदस्यीय दल ने रतलाम जिले के सबसे ऊंचे पर्वतीय स्थल (भाई बहन का मगरा-गिरवर माता जी) शिवगढ़ का ट्रेक किया और प्रकृति को नजदीक से जानने का प्रयास किया ।

ट्रेकिंग पश्चात दल ने शिवगढ़ क्षेत्र में हार्टफुल नेस संस्था द्वारा किए जा रहे विशाल वृक्षारोपण कार्यकम का भी अवलोकन किया। इकाई के वरिष्ठ अमर वरधानी द्वारा प्रतिभागियों को यूथ हॉस्टल संस्था का परिचय एव उसकी गतिविधियों की जानकारी दी।
इकाई सचिव नारायण उपाध्याय द्वारा ट्रेकिंग के सामान्य नियमों और महत्व की जानकारी देने साथ ही एक स्काउट के लिए ट्रेकिंग के महत्व से परिचित करवाया। आभार शैलेन्द्र शितूत द्वारा व्यक्त किया गया। प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को यूथ हॉस्टल ट्रेकिंग प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
Author: MP Headlines


















