रतलाम 23 नवंबर/ लगातार विकास को प्राथमिकता देकर विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव बनाए और उन कार्ययोजना में सफलता भी प्राप्त हो रही है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग पौने दो करोड़ की लागत से सात स्थानों पर सामुदायिक भवनों की सौगात मिली है। कुछ दिन पूर्व ही दो करोड़ की लागत से आठ स्थानों के सामुदायिक भवनो की सौगात मिली थी।
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास कार्यो की विस्तृत कार्ययोजना बनाई। इस कार्ययोजना में विभिन्न कार्यों को शामिल कर स्वीकृति हेतु निरंतर सक्रियता से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी निरन्तर संपर्क कर रहे है। जिसके फलस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में कार्यो को स्वीकृति भी मिलती जा रही है। ग्रामों में सार्वजनिक आयोजनों के लिए हो रही कठिनाईयों को देखते हुए विधायक डॉ पांडेय ने सामुदायिक भवनों के प्रस्तावों को तैयार कर मुख्यमंत्री डॉ यादव व पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को स्वीकृति हेतु दिए थे ।
डॉ पांडेय के प्रस्ताव पर विगत दिनों दो करोड़ की लागत से आठ स्थानों पर सामुदायिक भवन की स्वीकृति मिली थी। डॉ पांडेय के प्रस्ताव पर पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के सात स्थानों पर लगभग पौने दो करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी गईं। विभाग ने विकासखण्ड के ग्राम आकतवासा, जड़वासा, बरखेड़ी,मचून,माननखेड़ा, रणायरा एवं ग्राम तालिदाना में सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी। जावरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग पौने चार करोड़ की लागत से 15 सामुदायिक भवनो की बड़ी सौगात मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामवासियो व कार्यकर्ताओं ने इस सौगात पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव,पंचायत मंत्री श्री पटेल एवं विधायक डॉ पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Author: MP Headlines
















