बी एल ओ जब आपके घर आये तो भरे हुए फार्म उन्हें उपलब्ध करवायें – उप जिला निर्वाचन अधिकारी
रतलाम 23 नवम्बर/रतलाम जिले मे निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत डिजिटाइजेशन कार्य चल रहा है । बी एल ओ द्वारा लगभग सभी मतदाताओं को फ़ार्म वितरित कर दिये गये हैं । भरे हुए फार्म बी एल ओ द्वारा कलेक्ट किये जा रहे हैं एवं डीजीटाईजेशन किया जा रहा है ।
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि जब बी एल ओ एवं बी एल ओ के साथ लगाई गई सहयोगी टीम आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका ,नगर निगम के कर्मचारी, जी आई एस,सचिव, पटवारी आपके घर आये तो उन्हें सहयोग करे । भरे हुए फार्म उन्हें उपलब्ध करवायें ।
Author: MP Headlines
















