सैलाना। नगर के शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उमावि सैलाना के कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत हेल्थ केयर एवं आई .टी .के 81 छात्रों का दल औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण हेतु इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महाविद्यालय उज्जैन गया।
विद्यार्थियों को महाविद्यालय के रजिस्ट्रार राहुल सिंह एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सहायक प्राध्यापक मैकेनिकल इंजीनियरिंग रवि पटेल के द्वारा काउंसलिंग कर संस्था में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यहां विद्यार्थियों ने AI और रोबोटिक लैब में कई नई-नई टेक्नोलॉजी की मशीनो एवं रोबोटिक गतिविधियों को निकट से जाना । विद्यार्थियों ने *IPL* क्रिकेट मैच में चलने वाले रोबोटिक डॉग का संचालन भी देखा।विद्यार्थियों ने प्रशांति सेंटर आफ एक्सीलेंस का भी भ्रमण किया ,जहां ड्रोन से जुड़ी जानकारियां एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की. संस्थान में इलेक्ट्रीशियन ,मशीनिस्ट,फिटर आदि औद्योगिक प्रयोगशालाओं को भी देखा।

विद्यार्थियों ने गेम जोन व आईडियाज को धरातल पर बनते हुए देखा । रोबोटिक टीम ने ड्रोन को सफलतापूर्वक उड़ाकर उसका डेमो भी बच्चों को दिखाया। मैकेनिकल टीम, आई .टी. टीम ने AI के सारे अनसुलझे प्रश्नों पर विद्यार्थियों की जिज्ञासाएं हल की. प्रशांति कॉलेज की सभी प्रयोगशालाएं बहुत ही सुविधाजनक एवंअति आधुनिक थी जो कहीं ना कहीं विकसित भारत 2047 एवं विकसित मध्य प्रदेश बनाने में विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रही ।

इस टीम में देवास प्रशांति ऑफिस से आई रानी शर्मा परामर्श विभाग प्रमुख का विद्यार्थियों को मार्गदर्शन रहा।भ्रमण दल में संस्था के आईटी अनुदेशक भवर लाल नागर ,हेल्थ केयर अनिदेशक अंशुल राय , शिक्षक मुकेश मालवीय, ममता पाटीदार शामिल थे।संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने शैक्षणिक भ्रमण को छात्र उपयोगी बताते हुए दल को शुभकामना प्रेषित की ।
Author: MP Headlines
















