विधायक डोडियार ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित दो माह के वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग की

सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन अनीता मुथा को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित दो माह के वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग की है।

डोडियार ने पत्र में लिखा है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में कार्यरत सफाई कर्मी, सुरक्षा गार्ड, गार्डन माली, कंप्यूटर क्लर्क एवं अन्य समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों का लगभग दो महीनों का वेतन आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण एवं नियमित जीवन–यापन में अत्यंत संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में कर्मचारियों द्वारा समस्याओं की जानकारी पूर्व में भी आपके संज्ञान में लाई जा चुकी है, किंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार की संतोषजनक कार्यवाही प्राप्त नहीं हुई है।

डोडियार ने कहा है की लंबित वेतन के भुगतान संबंधी कोई ठोस एवं सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है, तो सभी आउटसोर्स कर्मचारी विवश होकर हड़ताल करने तथा OPD/IPD पंजीकरण कार्य को स्थगित करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में चिकित्सा सेवाओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। अतः परिस्थितियों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल निर्णय लेकर कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp