आगामी तीन सालों में उद्योगों के लिये 5000 भूखण्‍ड उपलब्‍ध करायेंगे, एमएसएमई मंत्री काश्‍यप ने विधानसभा में विधायक अनुभा मुंजारे को दी जानकारी

रतलाम/भोपाल, 02 दिसम्बर । सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने आज प्रश्‍नोत्‍तर काल में विधानसभा में जानकारी दी कि उनके विभाग ने इस वर्ष नई आवंटन नीति के तहत उद्योगों के लिये पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन 1240 भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराये हैं । 16 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे है और आगामी 3 साल में हमने उद्योगों के लिये 5000 भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा है ।

श्री काश्‍यप ने यह जानकारी विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के प्रश्‍न के उत्‍तर में दी । श्रीमती मुंजारे ने बालाघाट जिले के कनकी औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्डों के आवंटन के संबंध में सवाल पूछा था । मंत्री जी ने उन्हें बताया कि कनकी औद्योगिक क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता के साथ 72 भूखण्डों का आवंटन किया गया है । 19 भूखण्डों पर सिंगल आवेदन आये थे, जबकि 53 भूखण्डों का आवंटन बीडिंग सिस्‍टम से किया गया है ।

एमएसएमई मंत्री ने बताया कि पिछले 6 माह में 1240 भूखण्डों का आवंटन होने का यह पहला अवसर है । इनमें 20 प्रतिशत का आरक्षण एस.सी., एस.टी. के लिये रखा है । बालाघाट में भी यहीं परिस्थिति है । आवंटन में कहीं कोई त्रुटि नहीं हुई है । जहां तक कुछ युवाओं के भूखण्‍ड से वंचित रहने की बात है, यदि कलेक्टर से कोई जमीन मिलेगी तो हम वहां नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिये तैयार है ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp