रतलाम 2 दिसंबर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंतर्गत रतलाम जिले के ग्राम भीलों की खेड़ी , आडवानीया , सांसर, माकोड़िया रूँडी, कोटड़ा को तंबाकू मुक्त ग्राम घोषित किया गया है। नोडल अधिकारी डॉक्टर शिरीन खान ने बताया कि अभियान प्रारंभ से लेकर अब तक 10 गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है।

अभियान के दौरान सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षित किया। स्कूल में तंबाकू मुक्त करने की गतिविधियां की गई है । ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय समन्वय समिति बनाई जा रही है।

ग्राम पंचायत में सचिव/सरपंच/प्रधान को निर्देश दिए और सार्वजनिक स्थानों पर COTPA अधिनियम 2003 का सख्ती से पालन करने एवं चालानी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए एवं पोस्टर वितरण किया गया । अभियान के दौरान डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा , दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर परिधि शुक्ला एवं ज्योतिका मेहता , बी ई ई श्री कैलाश यादव ने प्रचार प्रसार गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author: MP Headlines

















