रतलाम/सैलाना जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रही सख्ती के तहत सैलाना थाना पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 10 हजार रुपये के इनाम घोषित हिस्ट्रीशीटर बदमाश गजनी उर्फ दिनेश गुर्जर को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की धरपकड़ के बाद पुलिस टीम ने उसे पैदल जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होकर थाने तक लाया, जिससे स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सख्त निर्देशों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में की गई। सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी पिंकी आकाश द्वारा गठित विशेष टीम ने मुखबिर की गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को रतलाम के अमृत सागर तालाब के किनारे से दबोच लिया।

टीम में एसआई वीर सिंह देवड़ा, एएसआई शक्तावत, एएसआई हितेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक पप्पू वाघेला, आरक्षक फकीरचंद सोलंकी, आरक्षक तूफान सिंह भूरिया और अजीत सिंह शामिल थे। थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने भी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाई, जिसकी बदौलत यह अभियान बिना किसी रुकावट के सफल रहा।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस टीम ने आरोपी को पैलेस से शुरू होते हुए दिलीप मार्ग होते हुए बस स्टैंड तक पैदल जुलूस के रूप में लाया। इस दौरान सड़कों पर सैकड़ों लोग जमा हो गए, जो आरोपी के अपराधों से परिचित थे। जुलूस का मकसद न केवल आरोपी को अपमानित करना था, बल्कि अन्य अपराधियों को चेतावनी देना भी। स्थानीय व्यापारियों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा।
दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी (उम्र 32 वर्ष, निवासी सैलाना के निकटवर्ती गांव) लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। वह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी वसूली और तोड़फोड़ जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं।
सबसे ताजा घटना में गुर्जर ने अपने साथी कमलेश जाट के साथ मिलकर दिलीप मार्ग स्थित एक किराना दुकान पर रंगदारी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के दौरान दुकानदार बोहरा अपनी दुकान पर अपने दोस्त तैयब अली एवं हातिमी बोहरा के साथ बैठे थे। तभी गुर्जर और जाट वहां पहुंचे और 20 हजार रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे। मना करने पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ मचाई, मारपीट की और धमकी देते हुए अपनी कार से सकरावदा की ओर भाग गए। इस घटना से दहशत में आकर बोहरा समाज के सदस्यों सहित स्थानीय समाजगण थाने पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी फरार हो गया था।
इससे पहले 2023 में गुर्जर ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बोदीना गांव के सरपंच प्रतिनिधि एवं एक प्रमुख गल्ला व्यापारी से लाखों रुपये की रंगदारी वसूली की कोशिश की थी।
इस घटना के बाद भी सैलाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें आरोपी को पैदल जुलूस में लाया गया और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुर्जर के गिरोह ने जिले के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 15 से अधिक रंगदारी के मामले संचालित किए हैं, जो मुख्य रूप से छोटे व्यापारियों को लक्षित करते हैं।
इस गिरफ्तारी पर एसपी अमित कुमार ने संतोष जाहिर करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य अपराधियों को सख्त सजा दिलाना और समाज में शांति कायम करना है। मुखबिर तंत्र को मजबूत करने से ऐसी कार्रवाइयां संभव हो रही हैं। हम आगे भी ऐसी सतर्कता बरतेंगे।”
एसडीओपी नीलम बघेल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता समूची टीम की मेहनत का नतीजा है, हम व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद हें
Author: MP Headlines

















