रतलाम। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए प्रथम सेमीफाइनल में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम ने अरिहंत महाविद्यालय, रतलाम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद खेले गए द्वितीय सेमीफाइनल में शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय ने जावरा महाविद्यालय को पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
फाइनल मैच में शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, रतलाम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 96 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह लक्ष्य 10वें ओवर में हासिल कर 6 विकेट से विजय प्राप्त की और जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सौरभ कुशवाह रहे, जिन्होंने तीन मैचों में 260 रन एवं 8 विकेट लेकर शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन किया। चयन समिति की भूमिका में डॉ. प्रभास पुरी, डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. जितेंद्र शर्मा, राहुल सोनावा, रक्षा यादव एवं रघुवीर सिंह राणा उपस्थित रहे, जिनकी समिति द्वारा आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु रतलाम दल का चयन किया गया।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ रूपेंद्र सिंह फरस्वाण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आधार पर रतलाम दल का गठन किया गया है, जो आगामी 18 एवं 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगा। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों एवं चयनित दल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
Author: MP Headlines

















