सांदीपनी स्कूल पिपलौदा का कार्य 80 फीसदी पूर्ण -मंत्री उदयप्रताप सिंह

विधायक डॉ पांडेय ने ग्राम मार्तंडगंज से पेटलावद व ग्राम मार्तंडगंज से व्हाया पंथमेलकी-ग्राम हनुमंतिया मार्ग निर्माण की भी मांग की 

रतलाम 4 दिसम्बर/ विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने विधानसभा में पिपलौदा तहसील अंतर्गत ग्राम रियावन-कंसेर-ग्राम कालूखेड़ा मार्ग एव ग्राम रियावन-चिपिया-जालिनेर-ग्राम माऊखेड़ी मार्ग तथा ग्राम माउखेड़ी-धामेडी-पिण्डवासा-ग्राम राकोदा पहुच मार्ग के मरम्मत कर निर्माण कराए जाने का मामला उठाया। इसके अलावा डॉ पांडेय प्रदेश के द्वितीय अनुपूरक बजट की चर्चा में भाग लेकर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना,लाडली बहना योजना,सड़क निर्माण व पुल निर्माण में भूमि अधिग्रहण किये जाने के लिए अनुपूरक बजट की आवश्यकता है। 13 हजार 476 करोड़ के अनुपूरक बजट के प्रावधान का उल्लेख किया।

नगरीय विकास व ग्रामीण विकास के साथ अनुसूचित जाति जनजातीय विकास के लिए एवं भावान्तर योजना के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया। आपने जावरा विधानसभा का मन्दसौर जिले से जोड़ने वाला ग्राम मार्तंडगंज से पेटलावद व ग्राम मार्तंडगंज से व्हाया पंथमेलकी-ग्राम हनुमंतिया मार्ग निर्माण की भी मांग की ।

जावरा विधानसभा क्षेत्र में सांदीपनि स्कूल पिपलौदा का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है ,आगामी सत्र में स्कूल में कक्षाएं लग सकती है। उक्त जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर दी। डॉ पांडेय ने विधानसभा में विभिन्न विषयों को उठाये। डॉ पांडेय के प्रश्न पर शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सांदीपनी स्कूल पिपलौदा का कार्य 80 फीसदी पूर्ण हो गया है। आगामी शिक्षण सत्र में कक्षाएं लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ पांडेय ने बालिका छात्रावास सुजापुर व ढोढर के भवन की मांग पर मंत्री ने कहा कि स्वीकृति के लिए प्रक्रिया की जा रही है।विधायक डॉ पांडेय के जावरा को जिला बनाये जाने एवं रतलाम या मंदसौर को सम्भाग बनाये जाने के प्रश्न पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है।यह प्रस्ताव म प्र प्रशासनिक ईकाई पुर्नगठन आयोग के समक्ष विचाराधीन है।जिस पर कार्यवाही की जाएगी।राजस्व मंत्री ने डॉ पांडेय के अन्य प्रश्न पर बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जावरा व पिपलौदा तहसील में विगत दो वर्षों में त्रुटि सुधार,नक्शा त्रुटि सुधार,बंटवारा, नामांतरण व सीमांकन के 31 हजार 349 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमे से 29 हजार का निराकरण किया गया है।दोनों तहसीलों में 3 हजार से अधिक अवैध कब्जा व अतिक्रमण के मामले चिन्हित किये गए।डॉ पांडेय के प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि एन बी एस यू का एस एन सी यू में उन्नयन की स्वीकृति अनुसार सिविल हॉस्पिटल जावरा में ही निर्माण किया जाएगा।इस यूनिट के लिए स्टाफ की स्वीकृति अनुमोदन के बाद दी जाएगी।जावरा नगर में एक संजीवनी क्लीनिक का स्टाफ है जबकि दूसरे क्लिनिक के स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है।विधायक डॉ पांडेय ने सिविल हॉस्पिटल जावरा को 100 से 200 बिस्तरिय उन्नयन कर भवन निर्माण करने,एन आर सी भवन,पुराने महिला चिकित्सालय परिसर में स्टाफ क्वार्टर की स्वीकृति की भी मांग की ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp