टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग निकला
सैलाना। रतलाम से विहार कर सैलाना की और आ रहे ज्ञानगच्छ संप्रदाय की जैन साध्वीजी महाराज साहब को आज सुबह रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर धामनोद टोल नाका के समीप एक कार ने टक्कर मार दी टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग निकला।घटना में दो साध्वीजी को चोट आने पर उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा बाद में शहर के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे रतलाम बांसवाड़ा रोड स्थित धामनोद टोल नाके के पास ज्ञानगच्छ सम्प्रदाय सकुंतलाजी महाराज आदि ठाणा पांच रतलाम से चातुर्मास पूर्ण कर विहार कर रहे थे। महासतीजी रतलाम से विहार करते हुए सैलाना की ओर जा रहे थे कि धामनोद के निकट टोल नाके के आगे तेज रफ्तार की कार ने टक्कर मार दी।
वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे कौशल्याजी म.सा. और गुवांशी जी म.सा. टक्कर लगते ही दूर जा गिरे। पता चलते ही साथ चल रहे तीन अन्य अन्य महासतीजी ने तुरंत ही पहुंचकर उन्हें संभाला लेकिन जिस वाहन के चालक ने टक्कर मारी वह रुकने के बजाय मौके से वाहन को तेजगति से भगाकर भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही टोल नाके की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। चूंकि घायल महासतीजी जैन सम्प्रदाय की होने से वे वाहन नहीं लगाते है गंभीर चोट आने पर भी उन्होंने वाहन का उपयोग करने से मना कर दिया। साध्वीजी महाराज साहब के दुर्घटना में हताहत होने की जानकारी मिलते ही रतलाम श्री संघ के ललित मेहता,विजय पटवा,अनिल कटारिया सहित अन्य वरिष्ठ श्रावक तथा सैलाना जैन श्रीसंघ के विमल मांडोत, नीरज गोलेछा,विहार सेवक मुकेश चंडालिया,योगेश संघवी,नितेश संघवी,विजय संघवी,निलेश मांडोत,विजय मांडोत,आशीष लोढ़ा,अरविंद संघवी,धर्मेंद्र संघवी,राजेश लोढ़ा,प्रवीण मांडोत,निलेश सियार,संदीप सियार सहित अन्य श्रावक तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
निकट ही शीतल तीर्थ से हाथ साइकल मंगवाई और सबसे पहले महासतीजी को रतलाम मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रवाना किया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद साध्वी कोशल्या जी महाराज को 80 फिट रोड़ स्थित जीडी हॉस्पिटल ले जाया गया यहां एमआरआई आदि करने के बाद कालेज रोड स्थित आरोग्यम में शिफ्ट किया गया।इसी बीच दूसरे घायल साध्वी जी गुवांशी जी महाराज को भी इसी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।जांच में कोशल्या जी महाराज को पैर में फेक्चर,गर्दन,हाथ आदि पर गहरी चोट आई है तथा चिकित्सकों द्वारा इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। तीन साध्वीजी महाराज डेलनपुर में विराजित है।संभवत तीनो साध्वी भगवंत पुनः रतलाम विहार करेंगे।
Author: MP Headlines


















