बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में 13 दिसंबर को Help for Needy Foundation द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. अविनाश शर्मा (युवान वेल्फेयर एवं युवान आयुर्वेद)को National Save the Humanity Award से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान बठिंडा के विधायकश्री जगरूप सिंह गिल (आम आदमी पार्टी) के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।
युवान वेलफेयर डॉ. अविनाश शर्मा एवं डॉ. आयुष शर्मा के नेतृत्व में समाज सेवा, चिकित्सा, शिक्षा एवं मानवता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ के लिए निःशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर, जरूरतमंदों की सहायता तथा सामाजिक जागरूकता से जुड़े अनेक कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह सम्मान संस्था से जुड़े सभी सदस्यों की मेहनत, समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद इंजीनियर रानू तिवारी ने कहा कि यह पुरस्कार पूरी टीम और समाज के सहयोग का परिणाम है तथा भविष्य में और अधिक ऊर्जा व जिम्मेदारी के साथ समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Author: MP Headlines


















