प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के अनुमोदन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश के 780 ब्लॉक अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। पत्र अनुसार सभी ब्लाक अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,वरिष्ठ नेता सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी की मंशा अनुरूप संबंधित पदाधिकारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतो और संगठनात्मक अनुशासन के अनुसार कार्य करेंगे एवं ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
सैलाना। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी 15 ब्लॉक के साथ सैलाना विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक सुरेश डिंडोर को सैलाना, छगन भगोरा को सरवन, नरेंद्र गरवाल को रावटी तथा प्रकाश डामोर को बाजना ब्लॉक अध्यक्ष के नाम चुनकर ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा जारी सूची के बाद जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन ने ऊर्जावान कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है, हमे आशा है सभी संगठन में मिलजुल कर पार्टी की रीति नीति अनुसार अपने पद का निर्वहन करेंगे।साथ ही गेहलोत ने जिले के सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी।
सैलाना ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश पाटीदार ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को बधाई दी । एवं इस नियुक्ति के लिए जिला अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत का विशेष आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। व कहा कि आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में रतलाम जिले की कांग्रेस ओर अधिक मजबूत होगी।आपके कुशल नेतृत्व में हम आने वाले चुनावों और हर चुनौती में एकजुट होकर डटकर मुकाबला करेंगे।
Author: MP Headlines



















