सैलाना। रतलाम गत दिनों घटना क्रम में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार संगठन प्रभारी डा संजय कामले द्वारा श्री गेहलोत के इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए जिला अध्यक्ष पद पर पूर्ववत कार्य करने की अपेक्षा का पत्र श्री गेहलोत को भेजा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत के इस्तीफा पत्र का सोशल मिडिया पर वायरल होना अपने आप मे सबकुछ बया कर रहा था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजे इस्तीफे में गेहलोत ने पारिवारिक व्यस्तता, और सैलाना विधानसभा में पूरा न समय दे पाना कारण बताया, यह विषय राजनीतिक प्रेक्षकों के गले नहीं उतर रहा।
चार माह पूर्व ही दूसरी बार बने जिला कांग्रेस अध्यक्ष गेहलोत प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जी जान से जुटे हुए थे, माना जा रहा है उनकी अनुमोदित सूची अनुसार जिले मे शतप्रतिशत ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं हुई, वहीं कुछ ब्लाक की घोषणा होल्ड पर रखने से कहीं ना कही उनकी अनुशंसा की अनदेखी हुई। जिले में सशक्त विपक्ष व कांग्रेस संगठन की मजबूती को लेकर आज गेहलोत के मुकाबले कोई कद्दावर नेता नहीं, ऐसे में उनकी उपेक्षा निश्चित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता को आक्रोशित करना स्वभाविक है। बहरहाल अभी गेहलोत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, उनसे संपर्क करने की कोशिश के बाद भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। उन्होने बुधवार दिनभर अपना मोबाइल स्विच बंद कर जिले से आए कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बैठक में व्यस्त रहे, इतना जरूर है कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर जिले मे होने वाले विरोध प्रदर्शन पर इसका असर जरूर पड़ेगा।
इधर शाम होते विधानसभा प्रभारी प्रताब ग्रेवाल व पूर्व विधायक पारस सकलेचा श्री गेहलोत से मिलने और मनाने उनके आवास पर पहुंचे और बंद कमरे मे चर्चा की। इधर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार संगठन प्रभारी डा संजय कामले द्वारा श्री गेहलोत के स्तिफे को अस्वीकार करते हुए जिला अध्यक्ष पद पर पूर्ववत कार्य करने की अपेक्षा का पत्र श्री गेहलोत को भेजा है।
Author: MP Headlines



















