जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बंदियों को  निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई

रतलाम 22 दिसंबर /प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में न्यायाधीश एवं सचिव श्री नीरज पवैया द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसंबर को सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शीतलहर से बचने के लिए सर्किल जेल रतलाम में पुरुष और महिला बंदियों को 560 जोड़ मोजें वितरण किए गए।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के पालन में जेल का निरीक्षण सचिव श्री पवैया द्वारा किया गया। जेल में मिलने वाले समस्त सुविधाओं के बारे में जाना एवं उनके समाधान भी बताए गए। निरीक्षण उपरांत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित बंदीजन के लिए निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह तथा अपील आदि के बारे में बताया तथा समस्त बंदियों से अधिवक्ता होने के बारे में भी पूछा गया। यदि जिनके पास अधिवक्ता नहीं वह निःशुल्क विधिक सहायता की ओर से अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम में  सर्किल जेल उपाधीक्षक श्री बृजेश मकवाना, सहायक अधीक्षक श्री विनोद विश्नोई तथा जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित वस्त्र दानम् प्रकोष्ठ के संस्था संस्थापक/लायंस क्लब रतलाम समर्पण डॉ श्वेता विंचुरकर, श्री श्याम विंचुरकर, संस्था अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा, संरक्षक राजेन्द्र कुमार जोशी, पं अजय कुमार जोशी, संदीप सोनी, अभय सोनी, विष्णु वर्मा, विजय रायकवार, पैरालीगल वालेंटियर पं विजय हेमकांत शर्मा, सहित समस्त जेल स्टॉफ आदि उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp