सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना को जयपुर में आयोजित हो रहे रासेयो के राष्ट्रीय एकता शिविर में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि 25 से 31 दिसंबर तक एस एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज रामबाग सर्कल, जयपुर में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालकृष्ण चौहान को इस दल का प्रभारी एवं स्वयंसेवक के रूप में हीरालाल गणावा का चयन विश्वविद्यालय रासेयो समन्वयक डॉ शेखर मेदमवार द्वारा जिला संगठन डॉ एस एस मौर्य की अनुशंसा पर किया गया है।
डॉक्टर पाटीदार ने आगे बताया कि शासकीय महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार इस महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी को किसी राष्ट्रीय एकता शिविर का प्रबंधक बनाया गया है जो कि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
यह दल राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा। यह शिविर स्वयंसेवकों में राष्ट्रीय एकता, राष्ट्र निर्माण , सांस्कृतिक विविधता, नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयाम एवं उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व को और मजबूत करेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सौरभ ई लाल, प्रो अनुभा कानड़े, एस एस रावत तथा तथा संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने डॉ बालकृष्ण चौहान एवं दल के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शिविर की सफलता की कामना की। रासेयो विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ शेखर मेदमवार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के लिए उपयोगी अनुभव देने वाला सिद्ध होगा।
Author: MP Headlines

















