सैलाना। ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी सभा आष्टा में संपन्न हुई। बैठक में सभी ज़िलों से 60 ज्वेलर्स उपस्थित रहे। प्रदेश कार्यकारिणी सभा में सैलाना के वरिष्ठ ज्वेलर दिनेश सोनी और जीतेंद्र रांका को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नामजद किया गया।


बैठक में ये तय किया गया कि 2026 में ज्वैलर्स व्यापारियों के हित में होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक व्यापारी जोड़े जाए। सभी जिलों और तहसील स्तर तक संगठन के विस्तार पर भी आष्टा की बैठक में चर्चा की गई।
Author: MP Headlines

















