2025 में पुलिस की बेहतरीन सफलता, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 215 नाबालिग बच्चों को ढूंढ कर परिजनों को किए सुपुर्द

सैलाना। सैलाना पुलिस अनुविभाग के सभी चारों थानों ने बीत रहे साल में बेहतर प्रदर्शन किया हैं। ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 215 नाबालिग बच्चों को ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर उनकी मुस्कान को लौटाया है। इस ऑपरेशन के नाम के मुताबिक सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में सैलाना एसडीओ पुलिस नीलम बघेल के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य की मिसाल पेश की हैं।

बघेल ने कहा उक्त अभियान के तहत अनुविभाग के सैलाना थाने से वर्ष 2025 में अब तक 27, सरवन थाना क्षेत्र में 34, बाजना थाना क्षेत्र से 62 और रावटी थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नाबालिगों को ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी पुलिस ने निभाई और अपना कानूनी दायित्व भी पूरा किया।

13 वर्ष पुराना मामला भी सुलझाया
एस डी ओ पुलिस बघेल ने बताया कि वर्ष 2025 सैलाना पुलिस के लिए इसलिए भी यादगार रहेगा कि अपहरण का एक 13 वर्ष पुराना मामला भी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली। इस मामले में अडवानिया निवासी आरोपी प्रकाश पिता रूपा मईडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला सुलझाया।इससे साबित होता हैं कि देर से ही सही अपराधी पुलिस के हाथों से बचेगा नहीं। पुलिस के प्रयास निरंतर जारी रहते हैं।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी सख्ती
उन्होंने बताया कि 2025 में सैलाना पुलिस अनुविभाग में 61 गुंडों को बाउंड ओवर कराया गया।सभी को समय समय पर बुलवा कर परेड भी कराई गई। 6 आदतन अपराधियों को जिला बदर कराया गया।बघेल ने आमजन से अपील भी की कि निडर हो कर अपनी व्यथा पुलिस के सामने लाए और अपराध रोकने में कानून की मदद करे।

पुलिस को सम्मान भी मिला
उल्लेखनीय हैं कि बीते वर्ष की बेहतरीन सफलता के लिए जिला स्तर पर समारोहपूर्वक सैलाना एसडीओ पी को सम्मानित भी किया गया।बघेल का कहना हैं कि हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान तो जनता की तरफ से मिलता हैं।जब जनता पुलिस की कार्यवाही से खुश होती है तो उससे बड़ा सम्मान हमारे लिए कुछ भी नहीं। बहरहाल अपराध रोकने और जनता को सुरक्षा देने का पुलिस का अभियान सतत जारी रहेगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp