सैलाना। सैलाना नगर के वार्ड नंबर 12 में अव्यवस्थित और मानकहीन गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) स्थानीय निवासियों व वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमावत ‘आसरा’ की शिकायत पर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) सैलाना ने कड़ा रुख अपनाते हुए नगर परिषद को तत्काल सुधार के आदेश जारी किए हैं।

कुमावत ने शिकायत में बताया कि वार्ड में कुल 6 स्पीड ब्रेकर बने हैं, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं हैं। ये ब्रेकर बहुत ऊंचे या गलत डिजाइन वाले हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालक अक्सर असंतुलित होकर गिर पड़ते हैं। बड़े स्पीड ब्रेकर के अन्य नुकसान भी चिंताजनक हैं—ये वाहनों के सस्पेंशन, शॉक्स, ऑयल सम्प और एग्जॉस्ट पाइप को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे मरम्मत का खर्च बढ़ता है। तेज गति पर पार करने से व्हील रिम्स मुड़ या टूट सकते हैं, ईंधन खपत बढ़ जाती है, तथा कंपन से चालकों को पीठ दर्द व अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। आपातकालीन वाहनों की गति प्रभावित होने से दुर्घटनाओं का जोखिम और बढ़ जाता है। यदि सुधार न हुआ, तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।
शिकायत की गंभीरता पर एसडीएम कार्यालय ने पत्र संख्या 5093/री-2/2025 जारी कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसमें ब्रेकरों की तत्काल जांच, मानकानुसार सुधार और कार्यवाही का विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है।
Author: MP Headlines


















