सांदीपनि विद्यालय सैलाना में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभांरभ

मोबाइल के दुष्परिणाम,  माता-पिता के प्रति आस्था नाटक को देखकर अनेक दर्शनार्थियों के आंखों में आंसू झलक आए

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित शासकीय सांदीपनि विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, विधायक प्रतिनिधि शिवा  गहलोत,पार्षद  प्रशांत मांडोत, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष दिनेश आसरा, वरिष्ठ पत्रकार संतोष धभाई की उपस्थिति  में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त व्याख्याता सतीश यादव, डॉ. अंजना सक्सेना, सान्दीपनि मॉडल प्राचार्य गिरीश सारस्वत रूप से उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की आराधना की गई। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा, छात्र संघ प्रमुख परामर्शदाता मानसिंह डामोर, वरिष्ठ व्याख्याता  शैलजा दवे, डॉ राजेश सोनी, सुमन सिंह राठौड़, भूपेश श्रीवास, नेहा लुहार, मयंक जायसवाल, प्रतीक शर्मा, सुशील श्रीवास्तव, मुकेश मालवीय, दिलीप जैन, लोकेंद्र गहलोत, शर्मिला सोलंकी, दिलीप भाभर, राघवेंद्र राव, निशरीन हुसैन, अभिधा सोलंकी, राधेश्याम इत्यादि ने किया।

प्राचार्य  मिंडा ने संस्था के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया, जिसमें वर्ष भर की उपलब्धियां बतलाते हुए श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आने का विश्वास जताया। कार्यक्रम में विद्यालय में लगाई गई कृषि, विज्ञान, गणित एवं हस्तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 50 विद्यार्थियों ने अपने अपने विषय के अनुरूप शिक्षाप्रद मॉडल,चार्ट का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का मार्गदर्शन संस्था के वरिष्ठ अध्यापक भूपेश श्रीवास, नेहा लोहार, हेमंत व्यास ने किया। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें मोबाइल के दुष्परिणाम,  माता-पिता के प्रति आस्था नाटक को देखकर अनेक दर्शनार्थियों के आंखों में आंसू झलक आए ,रैंप वॉक, बचपन बचाओ ,घूमर नृत्य, तारक मेहता का उल्टा चश्मा इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हुए।

साहित्यिक गतिविधियों के तहत गीत प्रतियोगिता में छात्र मयंक कुशवाहा ने म्हारो सांवरिया सेठ के भजन का प्रभावी गायन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मार्गदर्शन वरिष्ठ अध्यापक जयश्री शर्मा, सोनम सेंगर, कंकू ओहरी, ज्योति चंडालिया, रीता गुप्ता, बबीता परमार, नमिता चौरडिया, सीमा शर्मा, भावना पाठक, इंदुबाला शर्मा ईत्यादि ने किया।

कार्यक्रम में अनेकों विद्यार्थियों के पालकगण भी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन जयश्री शर्मा  एवं सीमा शर्मा ने किया ।
अतिथियों का आभार छात्र संघ प्रमुख परामर्शदाता मानसिंह डामोर ने किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस वर्ष भर में संचालित गतिविधियों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा एवं संस्था के  स्टाफ सदस्यों द्वारा समस्त 850 विद्यार्थियों को भोजन करवाया जाएगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp