सैलाना में निकला बाल पथ संचलन,  जगह-जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ

नन्हे बाल स्वयं सेवकों द्वारा गीत व अमृत वचन प्रस्तुत किये

सैलाना। रतलाम खेलने और पढ़ने की उम्र में देश और धर्म के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले बालक हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत होते हैं। देश का युवा यदि सही राह पर चलेगा तो निश्चित ही वह देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा। युवाओं को सही राह बताने की जिम्मेदारी हम सब की हैं।

यह बात गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल पथ संचलन के दौरान राजवाड़ा चौक में बाल स्वयंसेवकों के समक्ष मुख्य वक्ता एवं नगर बौद्धिक प्रमुख प्रशांत दवे ने कही। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा था कि किसी देश को बनाने और बिगाड़ने दोनों ही में युवाओं का अहम योगदान होता है। एक-एक भारतवासी को अपने इस कर्तव्य को निभाना ही होगा कि युवाओं को सही राह बताएं। नन्हे-नन्हे बालको को संबोधित करते हुए प्रशांत दवे ने भगवा ध्वज के समक्ष संकल्प दिलाया कि देश और धर्म के लिए सभी तत्पर रहेंगे और मां भारती की सेवा में अपना योगदान देंगे।

नन्हे बाल स्वयं सेवकों द्वारा गीत और अमृत वचन प्रस्तुत किया। बोद्धिक के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में विशाल बाल पथ संचलन निकाला गया जो राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस राजवाड़ा चौक पहुंचा। पथसंचलन का नगर में कई जगह भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा विक्रमसिंह, नगर कार्यवाह इंद्रेश चंडालिया मंच पर मौजूद थे। पूरे संचलन में थाना प्रभारी पिंकी आकाश सहीत पुलिस बल मुस्तैद रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp