सैलाना।सैलाना नगर परिषद् के स्वच्छता विभाग के समस्त कर्मचारीयों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 सैलाना बनेगा नम्बर वन की परिकल्पना को साकार करने हेतु एवं नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया रखने हेतु महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय नगर परिषद् मे आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला ने स्वच्छता प्रभारी एवं कर्मचारियों से वार्ड वार चर्चा कर आरही समस्यों के बारे में जाना तथा उनके निराकरण हेतु स्वच्छता प्रभारी को निर्देश दिए।
श्री शुक्ला ने बताया कि नगर भ्रमण के दौरान पाया गया कि घर-घर से जो कचरा संग्रहण कार्य किया जा रहा है उनका पृथक्कीकरण पूर्ण रूप से नही हो पा रहा है। वार्ड निवासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व मे निकाय द्वारा हमको 08 वर्ष पूर्व में घर-घर से कचरा संग्रहण हेतु हरा एवं नीला डस्टबीन का प्रदान किये गये थे जो कि वर्तमान मे टुट गये है। जिससे कचरा संग्रहण वाहन मे डालते समय कई बार कचरा सड़क पर ही गिर जाता है, जिससे गंदगी फैलती है।

श्री शुक्ला ने इस समस्या के निदान हेतु सम्पूर्ण नगर मे घर घर से हरा एवं गीला कचरा संग्रहण हेतु नवीन डस्टबीन का वितरण किये जाने का निर्णय लिया। इस अभियान के तहत लगभग 7000 डस्टबीन वितरित होगे। श्री शुक्ला द्वारा होटल व्यवसायों को भी एक एक बड़े डस्टबीन दिये जाने हेतु निर्देश दिए गए। ताकि होटलो पर हो रही गंदगी पर नियत्रण हो सकें।
इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी धन्नालाल परमार, सफाई दरोगा महेश तंवर, हरिओम सिसोदिय, दीपक गोयर, एवं निकाय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Author: MP Headlines


















