सैलाना। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ दल द्वारा निरंतर प्रदेश की समृद्धि संस्कृति की गौरवशाली प्रस्तुतियां दी जा रही है ।

दल प्रभारी डॉ बालकृष्ण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा चयनित दल के10 स्वयंसेवको द्वारा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करते हुए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश की संस्कृति, धरोहर, इतिहास, यहां की गौरवशाली परंपराओं की प्रस्तुति दी जा रही है । मालवी नृत्य, लोकगीत, भगवान महांकाल की सवारी, समृद्ध आदिवासी संस्कृति की झलकियां स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। इन प्रस्तुतियों की सराहना यहां पर बसे मिनी इंडिया के प्रतिभागियों द्वारा की जा रही है ।

समय-समय पर दल प्रभारी डॉ चौहान को इस राष्ट्रीय मंच पर भागीदारी करने का अवसर भी आयोजकों द्वारा दिया जा रहा है जो गौरव के क्षण है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय रासेयो समन्वयक डॉ शेखर मेदमवार, जिला संगठन डॉ एस एस मौर्य, शासकीय महाविद्यालय सैलाना के प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार, वरिष्ठ प्राध्यापको एवं रासेयों स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वयंसेवक हीरालाल गणावा एवं दल प्रभारी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Author: MP Headlines


















