सैलाना में साइबर फ्रॉड जागरूकता अभियान: थाना प्रभारी के निर्देश पर ग्रामीण सरपंचों को दी गई महत्वपूर्ण  जानकारी

सैलाना। बुधवार को जनपद पंचायत सैलाना सभा ग्रह में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए थाना प्रभारी पिंकी आकश के निर्देशों पर आरक्षक फकीरचंद सोलंकी और यशपाल सिंह धनगर ने एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ रियागेरा, जनपद सीईओ एवं समस्त जनपद पंचायत सैलाना के समस्त सरपंचों को साइबर फ्रॉड से बचाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ ही ठगी के मामले भी उछाल पर हैं, ऐसे में यह अभियान समयानुकूल साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान आरक्षकों ने सॉफ्टवेयर और डिवाइस सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने सलाह दी कि फोन, कंप्यूटर और ऐप्स को हमेशा अपडेटेड रखें तथा एंटीवायरस और मैलवेयर प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर नियमित अपडेट सुनिश्चित करें। पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या शॉपिंग जैसे संवेदनशील कार्यों से बचने की हिदायत दी गई, क्योंकि ये नेटवर्क असुरक्षित हो सकते हैं।

निजी जानकारी की सुरक्षा को लेकर चेतावनी देते हुए कहा गया कि किसी कॉल या मैसेज पर ओटीपी, सीवीवी, पिन, आधार या पैन जैसी गोपनीय डिटेल्स न साझा करें। बैंक या संस्थान ऐसी जानकारी कभी नहीं मांगते। केवाईसी अपडेट के बहाने घर पर बुलाने या लिंक भेजने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें।
सोशल मीडिया पर फोटो और व्यक्तिगत विवरण शेयर करते समय भी सतर्कता बरतें।

जागरूकता सत्र में फिशिंग हमलों पर विशेष ध्यान दिया गया। अनजान ईमेल, एसएमएस या मैसेज के लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई। डिजिटल अरेस्ट लॉटरी या पार्ट-टाइम जॉब जैसे लालचपूर्ण ऑफरों से दूर रहें। वीडियो कॉल पर धमकी भरे संदिग्ध कॉल्स को तुरंत काट दें  क्योंकि ये डिजिटल अरेस्ट स्कैम का हिस्सा हो सकते हैं। हर अकाउंट के लिए अलग-अलग मजबूत पासवर्ड (अक्षर, संख्या और सिंबल का मिश्रण) बनाएं तथा दो-चरणीय सत्यापन चालू रखें।

ऑनलाइन खरीदारी और सर्च में भी सावधानी बरतने को कहा गया। केवल https://और ताले के चिन्ह वाली सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। गूगल पर हेल्पलाइन नंबर खोजते समय स्पॉन्सर्ड लिंक्स से बचें जो अक्सर नकली होते हैं।

यदि कोई ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत बैंक को सूचित कर कार्ड ब्लॉक कराएं। साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

थाना प्रभारी पिंकी आकश ने कहा कि ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे ताकि ग्रामीण स्तर पर साइबर सुरक्षा मजबूत हो। इस पहल से सरपंचों ने उत्साह दिखाया और इसे गांव-गांव पहुंचाने का वादा किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp