सैलाना। नगर में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दो बस्तियों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में मंगलवार को महावीर बस्ती में हिंदू सम्मेलन के आयोजन स्थल सागर वाटिका का भूमि पूजन किया गया।
महावीर बस्ती में एकलव्य कॉलोनी, वैष्णव बैरागी, कीर्ति विहार, मोती बंगला, क्रांति कुंज, भीलों की खेड़ी, आनंद विहार, कालिका माता रोड, गवली मोहल्ला, शीतला माता मंदिर गली, शास्त्री मार्ग, दिलीप मार्ग, कबीट चौराहा, उदय विहार, बागरियों की खेड़ी ये सभी स्थान शामिल है। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भूमि पूजन के पश्चात नगर में ढोल नगाड़ों के साथ संध्या फेरी भी निकाली गई और समस्त हिन्दू समाज से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया गया।

महावीर बस्ती के हिंदू सम्मेलन के लिए संयोजक बद्रीलाल शर्मा, सहसंयोजक ललित चंडालिया, सचिव अमित पिपलिया, सहसचिव दिलीप जैन आंबा वाले, कोषाध्यक्ष मंगलेश परमार, प्रचार प्रमुख कमल भाई, संपर्क प्रमुख दिनेश आसरा, भोजन व्यवस्था दिनेश कसेरा, हिंदू सम्मेलन पालक रमेश बैरागी, मंच व्यवस्था प्रभु दयाल लक्ष्यकार, निधि टोली राजमल कसेरा, विशाल धाभाई, संतोष धाभाई, संजय दत्त, कांतिलाल राठौर एडवोकेट को दायित्व देकर समितियों का निर्माण किया गया है। हिंदू सम्मेलन का आयोजन 11 जनवरी 2026 रविवार को सैलाना की दोनों बस्तियों श्रीराम बस्ती और महावीर बस्ती में एक साथ एक ही समय किया जाना है।
Author: MP Headlines



















