आदिवासी समाज संस्कृति महासम्मेलन हेतु टोल शुल्क माफी की मांग, सैलाना विधायक डोडीयार ने परिवहन विभाग के प्रमुख को लिखा पत्र

सैलाना। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 33वें आदिवासी समाज संस्कृति महासम्मेलन के अवसर पर मध्य प्रदेश के समस्त टोल प्लाजा पर प्रतिभागियों को निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने आवेदन क्रमांक 08/VIP/2026, दिनांक 05 जनवरी 2026 के माध्यम से परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित किया है।

विधायक डोडियार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 33वां आदिवासी समाज संस्कृति महासम्मेलन 13, 14 एवं 15 जनवरी 2026 को नेपालपुर, जिला बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) में आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन का उद्देश्य आदिवासी समाज की संस्कृति एवं परंपराओं का संरक्षण, सामाजिक विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करना है, साथ ही प्रदेशभर के आदिवासी समाज में एकता, सहयोग और जागरूकता को सुदृढ़ करना भी है।

उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं दूरस्थ अंचलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी निजी एवं सार्वजनिक वाहनों के माध्यम से सम्मिलित होंगे। ऐसे में टोल शुल्क प्रतिभागियों के लिए आर्थिक बोझ बन सकता है, जिससे कई लोग कार्यक्रम में शामिल होने से वंचित भी रह सकते हैं।

विधायक डोडियार ने मांग की है कि महासम्मेलन की अवधि 13 से 15 जनवरी 2026 तक मध्य प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले वाहनों को टोल शुल्क से मुक्त किया जाए, ताकि आदिवासी समाज के लोग बिना किसी आर्थिक परेशानी के सम्मेलन स्थल तक पहुंच सकें। उन्होंने परिवहन विभाग से त्वरित निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारियों एवं टोल एजेंसियों को आवश्यक निर्देश जारी करने तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराने का अनुरोध किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp