रतलाम। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ठप पड़ा होने से स्थानीय निवासियों में असंतोष बढ़ रहा है। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने जिला कलेक्टर मिशा सिंह को पत्र लिखकर नगर परिषद सैलाना को फव्वारे निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र में विधायक ने वार्ड नंबर 2 के वल्लभ मार्ग पर स्थित भूमि पूजन स्थल का जिक्र किया है, जहां कार्य लंबे समय से अटका हुआ है।
जानकारी के अनुसार कमलेश जी मेहता के मकान के निकट इस स्थल पर फव्वारे और सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन 6 अक्टूबर 2023 को नगर परिषद सैलाना के अध्यक्ष पार्षदों और वार्डवासियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। नगर परिषद ने तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी थी। इसके बाद जुलाई 2025 में आवश्यक सामग्री खरीदकर परिषद कार्यालय में रख दी गई लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।
पत्र में उल्लेख है कि सामग्री परिषद कार्यालय में लगभग पांच माह से अधिक समय से धूल खा रही है जिससे निवासियों को हो रही असुविधा का समाधान नहीं हो पा रहा।
यह प्रोजेक्ट सैलाना नगर को अधिक आकर्षक बनाने का हिस्सा था, जो वार्ड नंबर 2 के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला था। विधायक डोडियार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह क्षेत्र उनकी विधानसभा 221 के अंतर्गत आता है, इसलिए देरी से स्थानीय स्तर पर विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।_
उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल निर्देश देने और खुद को अवगत कराने का आग्रह किया है। पत्र क्रमांक 11/VIP/2026 दिनांक 7 जनवरी 2026 को जारी किया गया।
स्थानीय पार्षदों का कहना है कि बजट और सामग्री की उपलब्धता के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही से प्रोजेक्ट अटका है। उम्मीद है कि कलेक्टर के निर्देश से प्रोजेक्ट जल्द गति पकड़ेगा अन्यथा विधायक स्तर पर और ऊपर तक बात पहुंच सकती है। सैलाना के निवासी अब त्वरित कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Author: MP Headlines

















