सेवा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में जारी है अनेक गतिविधियां

सैलाना। स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में “यूथ रेड क्रॉस” के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सैलाना में 6 जनवरी से 12 ज नवरी तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है ।

इसके अंतर्गत दिनांक 6 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता “स्वामी विवेकानंद- जीवन विचार और प्रेरणा” विषय पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना राठौर, द्वितीय स्थान सोफिया मंसूरी व तृतीय स्थान पर आरती भंवर रही। वहीं दिनांक 7 जनवरी  को  “विवेकानंद जी का जीवन दर्शन” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें उत्साह से अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल परमार, द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पायल प्रजापत तथा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।डॉ बालकृष्ण चौहान, प्रो आशा राजपुरोहित तथा डॉ हेमलता बामनिया  निर्णायक की भूमिका में रहे । प्राचार्य डॉक्टर आर पी पाटीदार ने विवेकानंद जी के जीवन के कई प्रेरक पहलुओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

कार्यक्रम में डॉ. सौरभ लाल , डॉ अशोक रावत, डॉ डी एस मंडलोई , डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ. कल्पना जयपाल उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो अनुभा कानड़े ने विवेकानंद जी के जीवन के कई किस्से विद्यार्थियों के साथ साझा किये। आभार प्रदर्शन डॉ. एस एस रावत ने किया। दिनांक 8 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा महाविद्यालय की “यूथ रेडक्रॉस” द्वारा महाविद्यालय मुख्य गेट से भवन तक के पहुंच मार्ग की झाड़ियां आदि हटाकर साफ – सफाई की गई। स्वच्छता के इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आरपी पाटीदार, डॉ बालकृष्ण चौहान और डॉ. एस एस रावत का विशेष योगदान रहा। दिनांक 9  जनवरी को इसी संदर्भ में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज के नारे लगाए एवं प्राचार्य द्वारा विद्यार्थी एवं महाविद्यालय परिवार को नशा मुक्ति की शपथ भी इस अवसर पर दिलाई गई।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp