विश्व युवा दिवस पर आधार नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सैलाना। विश्व युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के दिशानिर्देश व विकासखंड समन्वयक रतनलाल चरपोटा के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन द्वारा आधार नर्सिंग कॉलेज, सैलाना में एक प्रेरणादायी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक दायित्वों तथा सकारात्मक जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पीयूष जैन ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का परिचय करवाते हुए, युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युवा ही कल का नेतृत्वकर्ता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सहभागिता जैसे विषयों पर सारगर्भित विचार रखे गए। विद्यार्थियों को अपने कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। सामाजिक बदलाव में अपनी भागीदारी को लेकर नशामुक्ति व स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को सकारात्मक सोच, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों से समाज को नई दिशा देने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आधार नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य रोहित शर्मा, शिक्षक मनीष योगी, सुभाष सुर्यवंशी व पायल सोलंकी एवं विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यकर्म में नवाकुंर संस्था के हरीश सिलावट, राजेन्द्र कुमावत व परामर्शदाता राजु निनामा उपस्थित रहे। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp