बैतूल। मध्यप्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 42वां राज्य सम्मेलन 10 और 11 जनवरी 2026 को बैतूल में संपन्न हुआसम्मेलन के नगर का नाम MPMSRU के संस्थापक सदस्य एवम राज्य उपाध्यक्ष कॉम अश्विनी शर्मा के नाम पर रख गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस सम्मेलन में कॉमरेड प्रमोद प्रधान राष्ट्रीय सचिव सीटू , कॉमरेड कौशिक रॉय चौधरी कोषाध्यक्ष,कॉमरेड शैलेंद्र शर्मा सचिव फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, अनुराग सक्सेना महासचिव ने सम्मेलन में भागीदारी करते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
सम्मेलन में तीन प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किए गए-
1. चार लेबर कोड के खिलाफ होने वाली संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर 12 फरवरी 2026 को अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाया जाए ।
2. चिन्हित 13 दवा कंपनियों एवं प्रत्येक जिलों में 3 स्तरीय संगठन बनाया जाए और संगठन को मजबूत बनाए के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं ।
3. विभिन्न दवा कंपनियों में कार्यरत दवा एवं सेल्स प्रतिनिधियों पर तेज होते हमलों के खिलाफ यूनियन के आव्हान पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को एकरूपता के साथ मध्य प्रदेश के हर जिलों में लागू किया जाए ।
सम्मेलन में रतलाम के अभिषेक जैन राज्य सचिव एवम निखिल मिश्रा राज्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
Author: MP Headlines


















