600 रुपये में मांझा खरीदता बच्चा रंगे हाथ पकड़ा गया तहसीलदार शर्मा ने बच्चों को मोबाइल के माध्यम से समझाया
सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर से मकर संक्रांति पर्व से पहले एक बड़ी और महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई की खबर सामने आई है। नगर में प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा (चाइना डोर) की अवैध बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सैलाना तहसीलदार कुलभूषण शर्मा एवं सैलाना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण और छापेमारी की।
प्रशासनिक टीम ने नगर की तीन से चार दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस लक्ष्मी मंदिर गली के समीप स्थित एक दुकान पर उस समय हड़कंप मच गया, जब 600 रुपये में चाइनीज़ मांझा खरीदते हुए एक बच्चे को तहसीलदार कुलभूषण शर्मा एवं पुलिस अधिकारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही मांझे की जांच की गई, जिसमें वह प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा पाया गया।

तहसीलदार शर्मा एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मांझे का परीक्षण कर इसकी पुष्टि की और संबंधित दुकानदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की। प्रतिबंधित मांझा जब्त कर लिया गया तथा दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकानदार को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए।जांच के दौरान लक्ष्मी मंदिर गली सैलाना की दुकान पर छापा मारा गया। वहां से एक पतंग और नायलॉन का गट्टा जब्त किया गया।
तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने बच्चों को समझाइए देते हुए जानकारी में बताया कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन एवं जिला कलेक्टर के स्पष्ट आदेशों के अनुसार की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाइनीज़ मांझा बेहद खतरनाक होता है, जिससे न केवल पतंग उड़ाने वाले बच्चों को बल्कि आम राहगीरों, वाहन चालकों एवं पक्षियों को भी गंभीर चोटें लगने और जान जाने का खतरा रहता है। इसी कारण शासन द्वारा चाइनीज़ मांझा के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस प्रशासन ने भी आम नागरिकों से अपील की है कि वे मकर संक्रांति के दौरान केवल सुरक्षित और स्वदेशी सूती मांझे का ही उपयोग करें तथा प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा की बिक्री या उपयोग की जानकारी तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद सैलाना नगर में अवैध रूप से चाइनीज़ मांझा बेचने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक आवश्यक कदम बताया है।
Author: MP Headlines


















