विधायक कमलेश्वर डोडियार ने एसपी को लिखा पत्र, कडी कार्यवाही की मांग की
सैलाना। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को एक पत्र लिखकर बताया कि मध्य प्रदेश व राजस्थान के मजदूरों से लगभग दो महीनों से मजदूरी करवाई जा रही है, परंतु न तो उन्हें मजदूरी के रुपए दिए जा रहे हैं और न ही अपने घर जाने दिया जा रहा है। मजदूरों को धमकाया जा रहा है कि यदि वे मजदूरी की मांग करेंगे तो मशीन में डालकर पिस देने की धमकी दी जा रही है।
मालिक द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि “यहाँ सिर्फ खाना मिलेगा, वही तुम्हारी मजदूरी है। इन मजदूरों को वर्तमान में ग्राम वाका, जिला नांदेड़, राज्य महाराष्ट्र में बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही है। मशीन मालिक आरिफ खान, निवासी जिला अलवर, राजस्थान है। उसके द्वारा पहले सोयाबीन निकलवाने का कार्य करवाया गया तथा वर्तमान में तुअर निकलवाने का कार्य करवाया जा रहा है। एक जिले में काम समाप्त होने के बाद मशीन मालिक व सभी मजदूरों को दूसरे जिले में शिफ्ट कर दिया जाता है।
मजदूरों ने यह भी बताया है कि मजदूर राकेश के दिए गए मोबाइल नंबरों पर केवल मैसेज से बात करने को कहा जा रहा है और फोन पर बात करने पर मोबाइल छीन लेने की धमकी दी जा रही है। यह कृत्य बंधुआ मजदूरी, अवैध निरोध, धमकी एवं मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।अतः आपसे जनहित में अनुरोध है कि उपरोक्त मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए टीम गठित कर उन्हें तत्काल रूप सुरक्षित उनके घर भिजवाया जाकर उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान दिलवाया जाए तथा दोषी मशीन मालिक आरिफ खान एवं अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही के आदेश तत्काल कार्रवाई की बात कही।
यह है मध्य प्रदेश व राजस्थान के मजदूर
ग्राम कदवाली पाटन जिला बांसवाड़ा राजस्थान निवासी राकेश पिता नेवजी मईड़ा, कलसिंग पिता गोबरिया मईड़ा, अमरसिंह पिता वालु मईड़ा, राहुल पिता वालु मईड़ा.जगु पिता वागु मईड़ा,कमलेश पिता जगु मईड़ा, मनीष पिता बालचंद तथा ग्राम घोड़ाखेड़ा तहसील बाजना जिला रतलाम निवासी पुना मईड़ा,अंगुरी पिता पुना मईड़ा,ग्राम मालवन बड़ी सरवा राजस्थान निवासी रितेश पिता ऐतरेश मुनिया, सुनकी पिता ऐतरेश मुनिया तथा गोलु पिता बादर डामर बंधुआ मजदूर बन कर काम कर रहै है।
Author: MP Headlines


















