भागीरथपुरा कांड व मनरेगा पर सरकार की साज़िश के खिलाफ़ कांग्रेस का एकदिवसीय उपवास
सैलाना। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से जन मानस के साथ खिलवाड़ दो दर्जन निर्दोष लोगों की मौत और केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी अधिकारों को समाप्त किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
गणेश मंदिर के समीप सदर बाजार में आयोजित इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर जैसे बड़े शहर में दूषित पेयजल की आपूर्ति प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाती है, जो सीधे तौर पर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
गेहलोत ने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं की न मौतों पर चुप्पी चलेगी, न गरीबों का हक छीनने दिया जाएगा। यह लड़ाई न्याय की है और यह जारी रहेगी। गेहलोत ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इंदौर जैसे महा नगर में दूषित पेयजल से दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की असामायिक मौतें
बड़ी लापरवाही का नतीजा है इस तरह आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के बाद भी सरकार में बैठे जिम्मेदार मंत्री गेर जिम्मेदाराना जवाब देते रहते है जो सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए गेहलोत ने कहा कि मनरेगा जैसी गरीब मजदूरों और वंचित वर्ग की जीवनरेखा योजना के अधिकारों को कमजोर करना सीधा अन्याय है। गरीबों को रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना के कानूनी अधिकार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।सरकार की जन विरोधी नीति का कांग्रेस शुरू से विरोध करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी, गुड्डू पार्षद, चंद्र शेखर शर्मा, लक्षण सिंह डिंडोर, जगदीश पाटीदार, श्री राम चौधरी, मंगल पाटीदार, प्रकाश डामोर, छगन भगोरा, राम प्रसाद चंदेल, दिलीप कुमावत इटावा, समरथ टांक सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत, परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश डिंडोर, नरेंद्र गरवाल, जगदीश कुमावत, राधेश्याम पाटीदार, हनी गेहलोत, मंगलेश कसेरा, प्रदीप राठौर, किशोर पाटीदार, हेमंत कुमावत, ओम प्रकाश पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, दिनेश सोनी, हेमंत कुमावत, अशोक चौधरी, निर्भय सिंह, किशोर पाटीदार, महेश सांवलिया
मोहित डामोर, खातू जी, कारुलाल निनामा, उकारजी, इरफान पठान, अख्तर भाई, केशर डामर, बाबूलाल चंडालिया, बाबूलाल सरपंच, महेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन मंगलेश कसेरा ने किया आभार ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश डिंडोर ने माना। कार्यक्रम का संचालन पार्षद मंगलेश कसेरा ने किया।
Author: MP Headlines


















