सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत स्टार्टअप एवं स्वरोजगार विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आर पी पाटीदार के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्टार्टअप से जुड़ी व्यावहारिक और उपयोगी जानकारियाँ प्रदान की गईं।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. सौरभ ई. लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सेडमेप (CEDMAP) से आए विशेषज्ञ रोहित पाटीदार ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप की प्रक्रिया, अवसरों तथा चुनौतियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

डॉ. लाल ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों को प्लेसमेंट एवं स्वरोजगार स्थापित करने में मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान आनंदम विभाग(मध्य प्रदेश शासन) द्वारा कर्मचारियों एवं समाज के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी भी साझा की गई। इस विषय पर भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डॉ. अशोक रावत ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि करुणा, सहयोग और आत्ममूल्यांकन के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में आनंद के स्रोतों को बढ़ा सकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनुभा कानडे सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिओम अग्रवाल ने किया।
Author: MP Headlines


















