MP Headlines

धूमधाम से मनाया जा रहा नगर में गणेश उत्सव

सैलाना। सैलाना नगर में गणेश उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही नगर के गणेश पांडालों में प्रतिदिन रात्रि महाआरती एवं महाप्रसादी की जा रही है। नगर के सत्यनारायण मंदिर के समीप यहां विराजमान मार्केट के राजा गजानन गणपति नाथ श्री गणेश जी की स्थापना की गई है। मंगलवार को यहाँ भजन संध्या रखी गई थी।

आज शुक्रवार को मार्केट के राजा श्री गणेश जी को छप्पन भोग का आयोजन देवा लंबोदर मित्र मण्डल द्वारा विशाल 56 भोग एंव महाआरती का आयोजन रखा गया  एवं महाआरती की गई व विशाल महा प्रसादी की गई। नगर की धर्म प्रेमी जनता यहां प्रतिदिन दर्शन करने आ रही है। उन्होंने भी इस 56 भोग के आयोजन में सरीख होकर महाप्रसादी एवं महाआरती का आनंद लेते हुए धर्म लाभ लिया। नगर के श्री चिंता हरण गणपति नाथ मंदिर पर भी प्रतिदिन रात्रि भजन संध्या हो रही है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp